
गाजियाबाद. गाजियाबाद के मोदी नगर स्थित महामाया मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के 9 सदस्यो को किसी ने अपना निशाना बनाया है। परिवार के सदस्यों में डेढ़ साल से लेकर 65 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाला परिवार बीती रात मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवार के सदस्य पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी के पास पहुंचे थे तभी किसी शख्स ने मौके पर फ्रूटी बेच रहा था, उसने सभी को फ्रूटी दी और उसके बाद फ्रूटी पीने के बाद पूरा परिवार बेहोश हो गया। एक बच्ची की हालत गंभीर है जिसे मेरठ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी जहर खुरानी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाला परिवार बीती रात मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवार के सदस्य पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी के पास पहुंचे थे तभी किसी शख्स ने मौके पर फ्रूटी बेच रहा था, उसने सभी को फ्रूटी देने के बाद पैसे लेने भी नही आया था। फ्रूटी पीते ही पूरा परिवार बेहोश हो गया था । वह पार्किंग में ही बेहोशी की हालत में मिले थे। पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों के द्वारा देखे जाने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।
इस घटनाक्रम में डेढ़ साल की बच्ची पूर्वी की हालत बेहद गंभीर है उसे मेरठ मेडिकल में रेफर किया गया है बाकी लोगों को गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आशंका जाहिर की जा रही है कि जहर खुरानी गिरोह ने लूटपाट भी की है।









