
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित ओरा काइमेरा सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। किराया मांगना मकान मालिक को पड़ गया भारी, अपनी ही जान से धोना पड़ गया हाथ। किराएदार दंपति से 6 महीने का बकाया किराया मांगने पर मकान मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी।
आपको बता दें किराएदार दंपति ने हत्या के लिए पहले कुकर से वार किया, फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसके बाद उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरकर उसे बेड के नीचे छुपा दिया। हत्या के बाद शव के टुकड़ों को छुपाने के लिए वह बैग में भरकर उसे पूरी तरह से छिपाने में सफल रहे, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने इस जघन्य वारदात को लेकर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार इस हत्या के पीछे की पूरी कहानी क्या है।









