ग़ाज़ियाबाद : शहर के रहने वाले एक छात्र की कनाडा के टोरंटो शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर सेक्टर 5 में रहने वाले हितेश वासुदेवा के बेटा कार्तिक वासुदेवा कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गया था। वह 4 जनवरी को ही एमबीए करने के लिए कनाडा गया था। वो वहां एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम नौकरी कर रहा था। परिवार में उसके पिता, भाई और माँ है। पिता हितेश वासुदेवा को आज सुबह ही कार्तिक के दोस्तो का फोन आया था जिसमे उसके मिसिंग होने की जानकारी मिली थी।
टोरंटो पुलिस ने फोन पर पिता को दी हत्या की जानकारी।
कार्तिक के पिता हितेश में मीडिया को बताया कि कार्तिक के मिसिंग की जानकारी के बाद उसके दोस्तों ने पुलिस से संपर्क साधा था । जिसके बाद उन्हें टोरंटो पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि कार्तिक की मेट्रो स्टेशन के बाहर सब वे में गोली मारकर हत्या कर दी गयी हैं। कनाडा समय के अनुसार करीब शाम को 5 बजे मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला तभी किसी ने उस पर गोली चला दी उन्हें आशंका है की लूटपाट के चलते उस पर गोली चलाई गई हैं। हितेश वासुदेव ने भावुक होते हुए कहा कि कार्तिक अब इस दुनिया में नहीं रहा फिलहाल उनके पास अधिक जानकारी नहीं है। वह कनाडा में सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद वह अधिक जानकारी ले सकें। पिता के मुताबिक किसी नीग्रो (ब्लैक शख्स) ने हत्या की हैं। कार्तिक के पिता गुरु ग्राम में नौकरी करते हैं और गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहते हैं। पूरा परिवार इस वक्त सकते में है माँ और पिता दोनो का रो रोकर बुरा हाल है। कार्तिक का छोटा भाई डीएवी स्कूल में टेंथ क्लास का स्टूडेंट हैं।
कार्तिक का शव तीन दिन बाद पहुँचेगा भारत।
परिवार का कहना है कि उन्होंने कार्तिक कों पढ़ने के लिए कनाडा भेजा था। उन्होंने अपने मे भी नही सोचा था कि ऐसा होगा। गमजदा परिवार कनाडा स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साध रहे है। 3 दिनों के बाद युवक का के शव को भारत लाया जाएगा।









