Ghaziabad: पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में बच्चे को काटा, नहीं पिघला महिला मालिक का दिल, वीडियो वायरल !

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में सोसाइटी की एक महिला लिफ्ट में ...

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में सोसाइटी की एक महिला लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते के साथ सफर कर रही थी। उसी में लिफ्ट में एक बच्चा भी था जिसे उस कुत्ते ने काट लिया। जिसके बाद वो बच्चा लगातार दर्द से करहाता रहा, लेकिन महिला ने उसका हाल तक नहीं पूछा।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की चार्म्स कैसल सोसाइटी का 9 साल का बच्चा शाम को ट्यूशन से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह लिफ्ट से सफर कर रहा था, तब उसी लिफ्ट में एक महिला अपने कुत्ते के साथ आती है। जिससे वो बच्चा डर जाता हैं। लिफ्ट के सीसीटीवी कमरे में देखा गया कि कुत्ता बच्चे को कमर के पास काट लेता है। जिसके बाद बच्चा दर्द से बेहाल हो जाता हैं। लेकिन निर्दयी महिला का दिल नहीं पसीजता है।

हैरानी में डाल देने वाली बात है कि उस महिला ने बच्चे से उसका हालचाल तक नहीं पूछा और चुपचाप अपनी मंजिल पर लिफ्ट से बाहर निकल गई। हालाँकि बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। और बच्चे का मेडिकल भी कराया गया हैं।

Related Articles

Back to top button