गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, स्क्रैप बेचने का झांसा देकर करोड़ों का किया फ्रॉड

पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल एक आरोपी द्वारा चीनी मिल का मालिक बताकर फ्रॉड करता था। इस दौरान आरोपी ने चीनी मिल के स्क्रैप को बेचने का झांसा देकर करोड़ों रुपए के फ्रॉड को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एडवांस लेकर फरार हो जाता था आरोपी

बस्ती के रहने वाले कमरूद्दीन ने स्क्रैप बेचने का झांसा देकर 20 करोड़ से ज्यादा की फ्रॉड को अंजाम दिया है। दरअसल, बस्ती के रहने वाले कमरुद्दीन को 1 करोड़ के फ्रॉड के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कमरुद्दीन खुद को शुगर मिल का मालिक बताकर स्क्रैप कारोबारियों से करोड़ों की डील करता था और फिर उनसे एडवांस लेकर फरार हो जाता था।

कई जिलों में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि कमरूद्दीन ने गाजियाबाद के कारोबारी नौशाद को बस्ती की बन्द शुगर मिल का मालिक बताकर मिला था और करीब डेढ़ करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। हालांकि बाद में झगड़ा करने पर उसने 50 लाख की रकम वापस भी कर दी थी, जिसके बाद 1 करोड़ रुपए की रकम देने में उसने आनाकानी की। ऐसे में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें आरोपी कमरुद्दीन के खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी, कौशांबी, बस्ती और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 11 मुकदमें दर्ज हैं। लेकिन वह अब तक एक भी बार पकड़ा नहीं जा सकता था।

Related Articles

Back to top button