
गाजियाबाद में एक पिता ने दरिदंगी की सारी हदो को पार कर दिया। बता दें, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के टीला शाहबाजपुर में एक पिता ने अपनी दो बेटियों की गर्दन चाकू से रेत कर काट डाली। पुलिस ने बताया कि सतवीर नाम के शख्स ने अपनी पांच साल और ग्यारह साल बेटी की गर्दन चाकू से काट दी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल की आईसीयू में इलाज जारी है।
बता दें घटना के बाद दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल की आईसीयू में इलाज जारी है। वही, आरोपी पिता सतवीर ने इस वारदात के बाद खुद पर भी चाकू से वार किया। शोर मचने पर पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। अभी वारदात कमी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर है।