गाज़ियाबाद को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, 5 जनवरी को सीएम वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुरुआत….

रिपोर्ट – लोकेश राय

गाज़ियाबाद : शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि शहर को 5 जनवरी को इलेक्ट्रिक AC बसों की सौगात मिलने वाली है। पहले फेज में शहर को 15 बसे ही मिलेगी जिनका शहर के निर्धारित 4 रुट पर संचालन किया जाएगा। इन बसों को चार्ज करने के लिए विजयनगर में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। जहां एक साथ 12 चार्जिंग बे बनाये गए है जिसपर 12 बसे एक साथ चार्ज की जा सकती है। बसों के संचालन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जनवरी को लखनऊ से वर्च्युअल माध्यम से लोकार्पण हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

इससे शहर के 4 रूट पर बसों का पहले फेज में संचालन किया जाएगा। बसों के संचालन के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके हेड मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह होंगे जबकि यूपी परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और नगर निगम के अफसर बतौर सीईओ कार्य करेंगे। 5 अक्टूबर को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर सहित सात शहरों के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME II) के तहत 75 ऐसी बसों को हरी झंडी दिखाई थी।

शहर के इन तय रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक बसे

इलेक्ट्रिक AC बसों के संचालन के लिए शहर के 4 रूट तय किये गये है पहला रुट आनंद विहार से मुरादनगर का तकरीबन 33 कि.मी. का तय किया गया है। दूसरा रूट आनंद विहार से राजनगर ALT सेंटर का 20 किमी का है, तीसरा रुट भी 20 किमी का दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम का तय हुआ है चौथे रूट के लिए टीला मोड़ से नया बस अड्डा तय हुआ है जिसकी दूरी 15 किमी हैं। यात्रियों के लिए किराए का निर्धारण भी 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तय किया गया हैं।

क्या खास है इन इलेक्ट्रिक लो फ्लोर AC बस में

इलेक्ट्रिक लो फ्लोर AC बस एक बार मे फुल चार्ज होने पर करीब 120 किमी का सफर तय करेगी, चार्जिंग के लिए विजयनगर में चार्जिंग स्टशन बना है जहां पर बस एक बार मे सिंगल चार्जिंग पॉइंट से 2 घण्टे और डबल चार्जिंग पॉइंट से 1 घण्टे में फुल चार्ज होगी। हालांकि ये अभी शुरुआत है लेकिन समस्या है कि निर्धारित रुट से बस चार्जिंग स्टेशन की दूरी लगभग 10 किमी की है। बस की संख्या बढ़ने पर निर्धारित रुट पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की दरकार होगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV