गाजियाबाद में जमानत दिलाने वाले ‘गजब गैंग’ का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 7 फरार

गाजियाबाद में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत दिलाने वाले 'गजब गैंग' का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। इस गैंग ने अब तक 700 से ज्यादा लोगों को जमानत दिलाई है। पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि 7 सदस्य अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

गाजियाबाद में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत दिलाने वाले ‘गजब गैंग’ का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। इस गैंग ने अब तक 700 से ज्यादा लोगों को जमानत दिलाई है। पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि 7 सदस्य अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

गैंग सदस्य खतौनी का प्रिंटआउट निकालकर और 21 फर्जी आधार कार्ड तथा 7 थानों की फर्जी मोहरों का इस्तेमाल करके जमानत दिलाने का काम करते थे। पुलिस ने ये सभी फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

इस गिरोह की गिरफ्तारी से जिले में कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद बढ़ी है। पुलिस फरार सदस्यों की खोज में लगातार जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button