
लखनऊ; घोसी उपचुनाव को लेकर जारी घमासन आज शाम 5 बजे थम जाएगा. इस हाईवोल्टेज उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच है. सपा ने जहां यहां से सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना चुनाव चिंह थमाया है. वैसे तो घोसी उप चुनाव में 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी और सपा प्रत्याशियों की हो रही है.
घोसी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना समर्थन सप को दिया है. वहीं, बसपा ने अपना प्रत्याशी ना उतार कर अपने मतदाताओं को स्वयं का विवेक प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र किया है. माना जा रहा है कि बसपा के चुनाव ना लड़ने से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी तो होगा. क्योंकि दलित वोटर भाजपा की तरफ मूव कर सकता है. जिससे दारा सिंह चौहान को फायदा मिलने की उम्मीद है. वहीं, मुस्लिम वोटर लामबंद होकर सपा के सुधाकर सिंह के पक्ष में जा सकते हैं. जिनकी तादाद यहां करीब 90 हजार है. हालांकि मुस्लिम वोट में सेंधमारी करने के लिए भाजपा ने पसमांदा मु्स्लिम का कार्ड खेला है. अब यह यह फॉर्मूला कितना कारगर साबित होगा यह वक्त ही बताएगा.
फिलहाल, घोसी सीट पर सपा और भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में लगे हैं. यहां सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता अपनी-अपनी जनसभाएं कर चुके हैं. चुनाव आयोग ने घोसी सीट पर 5 सिंतबर को वोटिंग करवाने का ऐलान किया था. जिसके चलते आज 3 सिंतंबर शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. वहीं सीट पर हुई वोटिंग की गणना 8 सिंतंबर को होनी है.