
मऊ- घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए 455 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होगा. घोसी उपचुनाव में 1 बजे तक 33.52% मतदान हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से घोसी में मतदान चल रहा है .घोसी में शाम 6 बजे तक मतदान होना है.मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाता लाइन में लगे है.
वहीं दारा सिंह चौहान ने कहा की शांति के साथ मतदान हो रहा है लोगो का रुझान भाजपा के साथ है. उन्होंने ये भी कहा की भारी मतों से बीजेपी ही जीतेगी.
आपको बता दे घोसी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 430394 है, जिसमें 231545 पुरुष मतदाता जबकि 198840 महिला मतदाताएं हैं अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है.अगर प्रत्याशियों की बात करें तो प्रत्याशियों की कुल संख्या 10 है.इनमें भाजपा से दारा सिंह चौहान ,सपा से सुधाकर सिंह के बीच मेन मुकाबला है.
उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए सुबा से ही घोसी के मतदाता लम्बी-लम्बी कतारों में लगे है। लगातार मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.









