
लखनऊ: हार के बाद कांग्रेस में लगातार मंथन जारी है, आज कांग्रेस के जी23 ग्रुप के नेताओं में से एक गुलाब नबी आज़ाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की. जी23 समूह की ओर से अपनी बात रखी. मुलाकात के बाद आजाद ने कहा कि अध्यक्ष जी मुलाकात अच्छी रही और पार्टी को लेकर हमारे पास कुछ सुझाव थे जिसको हमने साझा की. पार्टी का सर्वसम्मति से मानना है कि सोनिया गाँधी को ही पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष बने रहना चाहिए. गुलाम नबी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में विपक्षी दलों को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने पर चर्चा हुई है. गुलाम नबी ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति से पांच राज्यों में पार्टी के कारणों पर सुझाव मांगे गए थे.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात से पहले गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. कल यानी गुरुवार को जी23 समूह के सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस में हार को लेकर लगातार मंथन का कार्यक्रम चल रहा है. इस कड़ी में सोनिया गाँधी ने पांचो राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा माँगा था. प्रियंका गाँधी ने भी उत्तर प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं के संग बैठक कर हार की समीक्षा की थी.
बता दें कि ‘जी-23’ समूह के नेताओं ने बुधवार को रात्रिभोज पर बैठक करके हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की थी. इस बैठक में चर्चा की गयी थी कि आगे बढ़ने के लिए सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की व्यवस्था हो. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, शंकर सिंह वाघेला, अखिलेश प्रसाद सिंह, संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, राजिंदर कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा, परनीत कौर और एमए खान शामिल हुए थे.









