
रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस के तर्ज पर अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने वाली है। इस ट्रेन को आम जनता की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पहले महंगे किराए की वजह से जहां देश का मध्यम वर्ग वंदे भारत से यात्रा करने नही जा सकता था उसे अब अमृत भारत का विकल्प मिलने वाला है।
अमृत भारत 22 से 24 बगियां वाली ट्रेन होगी, इसमें एसी कोच के बजाय सभी कोच स्लीपर और जनरल होंगे। मगर बाकी सुविधा कहीं भी बंदे भारत से काम नहीं होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन बिहार के दरभंगा यानी कि मिथिला क्षेत्र से अयोध्या होते हुए नई दिल्ली आएगी। आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का इंस्पेक्शन किया।
अश्ननी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह से देश को वंदे भारत जैसी सुविधा से लेस ट्रेन दिया गया, इस तरह अब देश को अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन बिल्कुल वंदे भारत के तर्ज पर बनाया गया है और सभी सुविधा मुहैया कराया गया है। आने वाले समय में देश के तमाम हिस्से में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जाएगा। अभी यूपी, झारखंड और बिहार इन तीनों राज्यों को सबसे पहले अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़ा जाएगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिल्कुल आधुनिकता से लैस है, इस ट्रेन में दो इंजन है। एक इंजन आगे रहेगी एक इंजन पीछे लगा रहेगा,इस ट्रेन में जर्क भी बहुत कम लगेगा, यह ट्रेन बिल्कुल बंदे भारत के जैसा ही रहेगी,इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी।









