
मुंबई- आज दीपावली है…देशभर में लोग इस रौशन के त्यौहार को मनाने के लिए बेकरार है. हर घर आज लाइटों से जगमगा उठा है. बॉलीवुड वाले भी अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को दीपावली का उपहार दे रहे है. खास बात ये है कि दो बड़ी फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. और दोनों ही फिल्म अपने तीसरी फ्रैंचाइजी को लेकर आ रही है.कई मेगा स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
खैर जिन फिल्मों की बात हम कर रहें हैं वो हैं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन, जो बड़्रे स्क्रीन पर लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देगी.
इस दीपावली में इस दोनों फिल्मों को भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर साल की सबसे बड़ी टक्कर माना जा रहा है.इन दो बड़ी फ़िल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने से कथित तौर पर दोनों प्रोडक्शन टीमों के बीच एक कड़ी प्रतिद्वंद्विता भी देखने को मिल सकती है.इसी बीच में बड़ी जानकारी ये भी सामने आ रही है कि दोनों फ़िल्मों को कुछ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे टकराव में एक अलग मोड़ आ गया है.
अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को कथित तौर पर सऊदी अरब में उनके कंटेंट को लेकर चिंताओं के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन को हिंदू-मुस्लिम तनाव से जुड़ी इसकी कहानी के कारण प्रतिबंधित किया गया था.शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त, इस फिल्म में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम के रूप में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ के साथ हैं.
इस बीच, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 को समलैंगिकता के कुछ चित्रणों के कारण सऊदी अरब में प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है.इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, त्रिपती डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिकाओं में हैं.सऊदी सरकार का यह निर्णय फिल्म सामग्री के बारे में चल रही सांस्कृतिक संवेदनशीलता को दर्शाता है.
बता दें कि दिपावली वीकेंड के दौरान1 नवंबर को रिलीज़ होने वाली दोनों फ़िल्में कथित तौर पर देश भर में 6,000 से ज़्यादा स्क्रीन पर दिखाई जाएँगी.सिंघम अगेन 60% स्क्रीन मिली हैं.जबकि कार्तिक आर्यन अभिनीत भूल भुलैया 3, शेष 40% स्क्रीन लेगी.भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन से एक दिन पहले एडवांस बिक्री शुरू की, 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, हॉरर-कॉमेडी ने 235,000 से ज़्यादा टिकटें बेचीं, जिससे लगभग 8,700 शो से लगभग 7.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई.









