
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने INDIA ब्लॉक पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यावद को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सब मुस्लिम वोट बैंक के ठेकेदार बने हुए हैं। अगर इनकी सरकार बनती है तो शुक्रवार को छुट्टी कर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये बात भी कह दी कि अगर इनके सरकार आई तो भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे।
हिंदू को लेकर कही बड़ी बात
गिरिराज सिंह ने हिंदूओं की बात करते हुए कहा कि कोई हिंदू कभी नहीं कहता है कि सोमवार को महादेव, मंगलवार को हनुमान जी और अन्य दिनों में दूसरे देवी-देवताओं की पूजा है तो इसलिए छुट्टी दे दी जाए। वहीं अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट बैंक की राजनीति करते हुए मुस्लिमों को सिर्फ संरक्षण ही नहीं बल्कि उनकी बातों पर अमल भी करते हैं।
असम के सीएम को दी बधाई
दरअसल, बीते दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने जुम्मे के दिन 2 घंटे के लिए छुट्टी देने पर रोक लगा दिया है। इसको लेकर गिरीराज सिंह ने उनको धन्यवाद दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा एक देश एक कानून ही चलेगा और सीएम हिमंता इस पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं।