देश में मोबाइल से बात कर लापता हो रहीं युवतियां, बोटियों की सुरक्षा के लिए जरुर पढ़े ये खबर

यूपी के फतेहपुर से चिंताजनक मामला सामने आया है। आज कल के किशोरावस्था में बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं किससे बातें कर रहे हैं इसकी निगरानी जरुरी हो गई है क्योकि लगातार ग्रामीण इलाकों में और करीब 60 फीसदी शहरी इलाकों में लड़कियां गायब हो रहीं है।

यूपी के फतेहपुर से चिंताजनक मामला सामने आया है। आज कल के किशोरावस्था में बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं किससे बातें कर रहे हैं इसकी निगरानी जरुरी हो गई है क्योकि लगातार ग्रामीण इलाकों में और करीब 60 फीसदी शहरी इलाकों में लड़कियां गायब हो रहीं है। बड़ी बात यह है कि इन लड़कियों के पास खुद का मोबाइल फोन नहीं होता है इसके बावजूद वह अपने माता पिता के फोन का उपयोग उनके सोने के बाद पुरूषों से बात कर दोस्ती और प्यार के झांसे में आकर गलत रास्तों में जा रही हैं।

अभी हाल फिलहाल मामला फतेहपुर के कल्यानपुर थाने के एक गांव से आया है। यहां से एक हाईस्कूल की छात्रा 17 अगस्त की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। फिर लौटी ही नहीं। जब परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि गांव का ही एक लड़का प्यार के झांसे में अपने साथ ले गया है। छात्रा के पास खुद का फोन नहीं था। लेकिन पिछले एक साल से वह आरोपी लड़के से मां के फोन से बात करती थी। हर रात बात करने के बाद काल डिटेल हटा देती थी। बेटी के जाने के बाद परिजनों को कॉल डिटेल निकलवाने के बाद जानकारी हुई। ऐसे कई मामले अलग अलग थानों में दर्ज लड़कियों को बहला फुसला कर साथ ले जाने के सामने आ रहे है ।

इन मामलों को रोकने के लिए हम 24 घंटे बच्चों की निगरानी तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन अपने बिजी लाइफ से कुछ घंटे का समय निकाल उनके पास अच्छे माहौल में बातचीत कर सकते हैं। मोबाइल के प्रयोग सोशल एप पर दोस्ती के खतरे आदि के बारें में समझा सकते हैं। बच्चे जब घर में दोस्ताना मौहाल नहीं पाते तो वो मोबाइल की दुनियां में दोस्त ढूंढने लगते हैं। और इसी में युवकों की बातों में आकर गलत कदम उठा लेते हैं।

Related Articles

Back to top button