होली को लेकर बाज़ारों में रौनक,दो साल बाद खुलकर रंग बरसाने का मौका

होली को लेकर बाज़ारों में भी गज़ब का उत्साह है, रंगो में कई प्रकार देखने को मिल रहें है. वही बाज़ारों में पिचकरियों का भी अलग क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों बाबा बुलडोजर के रंग और पिचकारी का खासा उत्साह दिख रहा है. बाजार में योगी, मोदी ब्रांड के रंग और पिचकारियों की धूम है.

Desk: लगभग दो सालों बाद होली के त्यौहार में रौनक देखने को मिलेगी. विगत दो वर्षों से होली समेत अन्य सभी त्यौहार कोरोना की भेट चढ़ जा रहे थे. कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने के बाद तथा कोरोना वैक्सीन के बढ़ते कवच के साथ ही इस बार होली में रौनक बढ़ी हई है. बाज़ारों में रौनक बढ़ी है, आलम ये कि कई दिन पहले से ही लोग होली के रंगों में नज़र आ रहें हैं. देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें आ रहीं हैं कि लोग एक हफ्ते पहले से ही रंगो में डूबे हैं. सबसे अधिक ये उत्साह स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों के भीतर है. लगभग दो वर्षों बाद छात्र अपने शिक्षण पहुंचे है ऐसे में होली का त्यौहार जमकर मना रहें है.


होली को लेकर बाज़ारों में भी गज़ब का उत्साह है, रंगो में कई प्रकार देखने को मिल रहें है. वही बाज़ारों में पिचकरियों का भी अलग क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों बाबा बुलडोजर के रंग और पिचकारी का खासा उत्साह दिख रहा है. बाजार में योगी, मोदी ब्रांड के रंग और पिचकारियों की धूम है.


वाराणसी, मथुरा में भी लगभग दो साल बाद खुलकर होली खेलने की तस्वीरें सामने आयी है. मथुरा में होली का उत्सव प्रारम्भ होते ही सभी ब्रजवासी होली के गुलालों में डूबे नज़र आ रहें है. लठमार होली से लेकर पुष्प वाली होली तक लोगों ने जमकर होली खेली है. वही बनारस की विश्वप्रसिद्ध मसान की होली में भी लोगों ने जमकर होली खेली.


देश के अन्य हिस्सों से भी होली से पहले ही लोगों ने जमकर होली खेली जिसकी तस्वीरें सामने आयी हैं. कुछ तस्वीरों के माध्यम से हम आपको दिखते हैं किस प्रकार का उत्साह लोगों के भीतर है.

मथुरा में ये होली लोगो को खूब भा रही है. लोग जमकर रंग गुलाल उड़ा रहें हैं. मथुरा में पिछले हफ्ते से ही लोग रंगो में डूबे नज़र आएं. आलम ये था की लोगों ने 2 वर्षों की रही कसर को भी पूरा कर लिया.

गोरखपुर में होली से पहले गोरक्षनाथ मंदिर को भव्य सजाया गया है. आज सीएम योगी गोरखपुर में होलिका दहन के पहले पूजन पाठ किया और शोभा यात्रा में शामिल हुए. गोरखनाथ मंदिर को शानदार तरीके से सजाया गया है.

बाज़ारों में योगी के ब्रांड बुलडोजर की अत्यधिक धूम है. बुलडोजर लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है, आलम यह है कि लोग इसके लिए दीवाने हुए फिर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button