Trending

नहीं टूटा तो नहीं टूटेगा! क्रिकेट का वो अद्भुत रिकॉर्ड जिसके आगे फेल हुए सभी दिग्गज

ग्लेन टर्नर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड आज भी अटूट! जानिए कैसे इस न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी ने वनडे मैच में 201 गेंदों पर 171 रन बनाकर रचा इतिहास, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

Glenn Turner ODI record: क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें वक्त भी नहीं मिटा पाता। ऐसा ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है जो बीते 50 साल से अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया।

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज़ ग्लेन टर्नर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। वजह है उनका वो अविश्वसनीय रिकॉर्ड, जो साल 1975 से अब तक अटूट बना हुआ है।

जब वनडे होता था 60 ओवर का

1975 में न्यूजीलैंड और ईस्ट अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया था। उस समय वनडे मैच 60 ओवर का होता था। इस मैच में ग्लेन टर्नर ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया।

  • 201 गेंदों की बल्लेबाज़ी
  • 171 रन की नाबाद पारी
  • 60 ओवर क्रीज़ पर डटे रहे
  • 16 चौके और 2 छक्के लगाए

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

ग्लेन टर्नर की दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूजीलैंड ने 309 रन बनाए। जवाब में ईस्ट अफ्रीका की टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी और 181 रन से मैच हार गई। टर्नर को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।

50 साल से कोई नहीं तोड़ सका ये रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में अब 50 ओवर का फॉर्मेट है, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ अब तक 201 गेंदें खेलने में सफल नहीं हो पाया। टर्नर का ये रिकॉर्ड आज भी वनडे इतिहास में एक मिसाल बना हुआ है।

अन्य लंबे पारी खेलने वाले बल्लेबाज़

  • आशीष बगई (कनाडा) – 2007 में 172 गेंदों पर 137 रन
  • बिल एथी (इंग्लैंड) – 1986 में 172 गेंदों पर 142 रन

जहां आज की क्रिकेट पारी तेज़ रफ्तार और स्ट्राइक रेट पर टिकी है, वहीं ग्लेन टर्नर की यह पारी हमें बताती है कि संघर्ष, धैर्य और कंसिस्टेंसी भी मैच विनिंग हो सकते हैं। 50 साल बीत जाने के बाद भी इस रिकॉर्ड का अटूट रहना क्रिकेट की दुनिया में इसे अमर बना देता है।

Related Articles

Back to top button