इन्वेस्टर समिट को लेकर संजय सिंह का बड़ा हमला, बोले- निवेश का नाम पर जनता का पैसा लूट रही सरकार…

संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता का पैसा लूटने का गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले और दूसरे संस्करणों में कितने एमओयू साइन हुए, कितने का निवेश आया और उस निवेश से कितना रोजगार सृजन हुआ, इसका खांका उत्तर प्रदेश की जनता के सामने रखना चाहिए.

आप सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये इन्वेस्टमेंट समिट करोड़ों अरबों का एक घोटाला है और योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश की जनता का पैसा इस इन्वेस्टर समिट के नाम पर लूटने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निवेश लाने के नाम पर इनके मंत्री विदेश दौरों पर जा रहे हैं. इन्होंने अमेरिका के विश्वविद्यालय के साथ 35,000 करोड़ का एमओयू साइन किया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार का एजेंडा चल पड़ा कि योगी आदित्यनाथ सरकार 35,000 करोड़ की नॉलेज सिटी खोलने जा रही है और इन्वेस्टमेंट के नाम पर अधिकारियों की करोड़ों की यात्रा हो गई.

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जिस विश्वविद्यालय के साथ योगी सरकार के एमओयू साइन करने की बात कही जा रही है, वो विश्व विद्यालय जमीन पर है ही नहीं. उस विश्वविद्यालय में केवल 25 लोगों का स्टाफ है जितना लखनऊ के किसी अच्छे रेस्टॉरेंट में होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे विश्व विद्यालय के साथ प्रदेश की योगी सरकार 35000 करोड़ का एमओयू साइन कर रही है.

संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता का पैसा लूटने का गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले और दूसरे संस्करणों में कितने एमओयू साइन हुए, कितने का निवेश आया और उस निवेश से कितना रोजगार सृजन हुआ, इसका खांका उत्तर प्रदेश की जनता के सामने रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वरना अभी तो ये एक घटना सामने आई है, लेकिन अगर इसे लेकर जनता के दिमाग में जो चल रहा है उसे स्पष्ट नहीं किया गया तो वो शंका सच में साबित होगी कि अपने ये इन्वेस्टर समिट को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों और मंत्रियों के सैर सपाटे और अय्याशी का जरिया बनाया हुआ है.

Related Articles

Back to top button