यूपी में इस दिन आयोजित होगा ग्लोबल इनवेस्टर समिट, CM योगी बोले- ऐतिहासिक होगा GIS-23

सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यूपी का यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मंच होगा. इसलिए दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने हेतु समिट के पहले विभिन्न देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी करें.

उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक वर्ष कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. चाहें वह युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार सृजन का मुद्दा हो राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रदेश की योगी सरकार के कार्यक्रम इस दिशा में उनके प्रतिबद्धता को जाहिर करते हैं.

बीते कुछ महीनों पहले अभी यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी का आयोजन हुआ था जिसमें प्रदेश को तकरीबन 80 हजार करोड़ रुपयों का निवेश प्राप्त हुआ था. गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर तैयारियों की जानकारी प्राप्त की.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी. सीएम योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” के मंत्र का हवाला दिया. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभर कर आया है और यह देश की 6वीं अर्थव्यवस्था से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर निरंतर बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यूपी का यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की ब्रांडिंग का शानदार मंच होगा. इसलिए दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने हेतु समिट के पहले विभिन्न देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी करें. रोड शो आयोजन के लिए सीएम योगी ने FICCI और CII जैसे औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिए जाने की बात कही.

बता दें कि फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर, फ्रांस, यूके, मॉरीशस, नीदरलैंड, कनाडा, यूएसए, जापान, इजरायल, स्वीडन, थाईलैंड, फ्रांस और सिंगापुर जैसे देशों के उद्योगपति और निवेशकों के शामिल होने की संभावना है. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के प्रचार-प्रसार को लेकर दूसरे देशों में आयोजित होने वाले रोड शो के बारे में भी सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोड शो में उत्तर प्रदेश के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में हमारे मंत्रीगण शामिल होंगे. इसलिए रोड शो का रूट तय करते हुए संबंधित देश से जिस सेक्टर में निवेश संभावित हो, उस सेक्टर के विशेषज्ञों को टीम को भी शामिल किया जाए. सीएम योगी ने मंत्रीगणों के नेतृत्व में जाने वाले समूह का निर्धारण जल्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि रोड शो भव्य होन चाहिए जिससे हम प्रदेश के बेहतरीन औद्योगिक माहौल के साथ-साथ अपनी संस्कृति की भी ब्रांडिंग कर सकें.

Related Articles

Back to top button
Live TV