GIS UP: यूपी की ब्रांडिंग करने सीएम योगी जाएंगे विदेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए होगें रोड शो

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होना है। जिसके लिए सीएम योगी विदेश दौरे पर जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की रुप रेखा तैयार करेंगे।

उत्तर प्रदेश में ज्यादा निवेश लाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक्शन प्लान बना लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेशकों को लाने की तैयारी में यूपी की ब्रांडिंग करने विदेश जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलकर सीएम योगी लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की रुप रेखा तैयार करेंगे।

उत्तर प्रदेश में ज़्यादा निवेश के लिए योगी सरकार ने पूरा किया एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। सीएम योगी निवेशकों को यूपी लाने की तैयारी में यूपी की ब्रांडिंग करने विदेश जाएंगे। सीएम योगी ज़्यादा से ज़्यादा निवेश लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिलेंगे। सीएम योगी नवंबर में रूस, अमेरिका थाईलैंड व मॉरिशस की यात्रा पर पहुंच निवेशकों को उत्तर प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर समिट का न्यौता देंगे।

लखनऊ में अगले साल फ़रवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होना है। जिसके लिए सीएम योगी विदेश दौरे पर जाएंगे।सीएम के साथ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा व मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। समिट के लिए विभिन्न देशों के नौ रूट पर 19 देशों के शहरों में रोड शो होगा। देशों और शहरों का चयन करते हुए विस्तृत रूट तय करने और समिट के प्रचार प्रसार की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोड शो में सरकार के मंत्री प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जाएंगे। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे। अलग अलग देश जाएंगी नौ टीमें जाएंगी। इन टीम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कई अफ़सर मौजूद होंगे।

Related Articles

Back to top button