
गुरुग्राम- शानदार और लग्जरी घर किसे नहीं पसंद होता है. हर कोई व्यक्ति अपने शांत और सुंदर आशियाने की तलाश करता है. अगर आप लोगों को भी ऐसे ही आशियाने की तलाश है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में एक ऐसा क्रिएशयन किया है.जो आपकी ये तलाश पूरी कर सकता है.
बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में गोदरेज एरिस्टोक्रेट प्रोज के लॉन्च पर ₹2,600 करोड़ मूल्य के 600 से अधिक फ्लैट बेचे हैं.जो बिक्री के मूल्य के मामले में अब तक के सबसे सफल लॉन्च है.
इसी के साथ ये भी बता दें कि बीते दिनों में भी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता वाली एक लक्जरी आवासीय परियोजना शुरूआत की थी. कंपनी का इरादा महंगी आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग को भुनाने का है. ताकि लोग अपने मनपसंद घर को खरीदने के बारे में बिल्कुल भी न सोचें. और फौरन उसमें अपने पैसे इनवेस्ट करें.









