
Desk : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज से डॉ वर्तिका मिश्रा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है. छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने के दौरान एम पी के ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के कई वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद रहें. और डॉ. वर्तिका मिश्रा (Dr. Vartika Mishra) को एम डी पैथोलॉजी (MD Pathology) के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.

आपको बता दें कि भागवत सहाय सभाघर में डीन डॉ. अक्षय निगम द्वारा 2016-2023 बैच के एमडी एमएस छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. ऐसे में गोल्ड मेडल पाकर छात्रों में काफी उत्तसाह भरा हुआ चेहरा नजर आने लगा.
ऐसे में छात्रों को मेडल प्रदान करने के दौरान वहां मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के गरिमामयी कार्यक्रम में डॉ. धाकड़ (Dr. Dhakad), डॉ. रंजना तिवारी ( Dr. Ranjana Tiwari), डॉ. अयंगर (Dr. Iyengar) उपस्थित रहे.