Gold Price: फिर से आसमान छू रहा सोना, रेट हो गया 70 हजार के पार

माना जा रहा है कि अप्रैल के महीने में सोने और चांदी के दाम में और ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा.

Gold Price: सोने के दाम एक बार फिर से आसमान छूने वाले हो गए है.सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई है. आज सोना 70,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के जादुई आंकड़े पर पहुंच गया है. इसी के साथ सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है. सोने की मांग आम तौर पर शादी के समय और मार्च के महीने में आगे बढ़ती है.क्योंकि शादी के लिए लोग सारी ज्वैलरी को स्टॉक करके रख लेते हैं.

कीमतें अब 70 हजार के पार हो गई है, तो लोग फिर से पुराने आभूषणों को नए गहनों से बदलने में लगे जाते है.वहीं नए साल से तुलना करें तो सोने ने केवल तीन महीने में ही सात लाख रुपये किलो का मुनाफा दे दिया.बता दें कि एक जनवरी को दस ग्राम पीली धातु करीब 63,500 हजार रुपये की थी. इसके बाद धाम धीरे-धीरे करके बढ़ते गए.

अब माना जा रहा है कि अप्रैल के महीने में सोने और चांदी के दाम में और ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button