
अपनी दमदार कॉमेडी से गोलमाल और गोलमाल रिटर्न्स से बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाले सिद्धार्थ जाधव एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल खबर आ रही है की वो अपनी पत्नी Trupti jadhav से तलाक लेने वाले है. इस बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए सिद्धार्थ ने कहा की ” sab thik hai ” . अपने डिवॉर्स के बयान पर वो भड़कते हुए बोले की आप ये रूमर्स कहा से लाते है. कुछ सोचा समझा कीजिये। ” हम दोनों साथ है, और सब कुछ ठीक है. “

सिद्धार्थ जाधव का जन्म 23 अक्टूबर 1981 में रत्नागिरी, महाराष्ट्र में हुआ था. सिद्धार्थ में अपना टीवी डेब्यू ” एक शुन्य बाबूराव ” से किया था. उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू 2005 में मराठी फिल्म ‘ Jatra ‘ से किया. उसके अगले साल ही उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म गोलमाल से एंट्री की.

इसके अलावा सिद्धार्थ ने कई मराठी फिल्में की जिनमे ‘ दे धक्का, जबरदस्त, गलगले निघाले, क्षणभर विश्रांति, फास्टर फेने , मौली, धुराला,’ जैसी फिल्में की. वो मराठी के अलावा बॉलीवुड में भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नज़र आये है. जिनमे गोलमाल , गोलमाल रिटर्न्स, सिंबा , सूर्यवंशी , जैसे फ़िल्में है. उन्होंने कई शोज भी होस्ट किये है. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नच बलिये में भी पार्टिसिपेट किया था. जिसमे लोगो ने उनकी जोड़ी को काफी सराहा था.








