वैष्णों माता के भक्तों के लिए आई अच्छी खबर, जल्द भवन तक के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णो देवी मंदिर तक...

जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवाएं 18 जून से शुरू होंगी। ये सेवा दुनिया भर से गुफा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि “जम्मू से सांझी छत तक श्रद्धालुओं के लिए चार्टर सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन अनियमित थीं और हमारे विदेशी श्रद्धालु जिनके पास कम समय था। उन्होंने फीडबैक दिया था कि जम्मू से सीधे भवन (वैष्णो देवी मंदिर) के लिए चार्टर सेवाएं भी शुरू होनी चाहिए। श्री वैष्णो देवी माता श्राइन ने श्रद्धालुओं के लिए ऐसी सेवा शुरू करने का फैसला किया है। हमारी वेबसाइट पोर्टल पर 18 जून से बुकिंग उपलब्ध होगी।”

पैकेज में श्रद्धालुओं को बैटरी कार, प्राथमिकता से दर्शन, प्रसाद और रोपवे सवारी जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर जम्मू कश्मीर के सबसे मशहूर जगहों में एक है। यहां सालाना करीब एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं।

Related Articles

Back to top button