Bahubali एक्टर प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में रचाएंगे ”शादी”

Bahubali एक्टर प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, तिरुपति बालाजी मंदिर में रचाएंगे ''शादी''

Entertainment : बाहुबली सुपरस्टार एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते है। उनकी जल्द ही सालार (Salaar) फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसे सुन दर्शकों में काफी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. मूवी को रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। प्रभास की ये फिल्म साल के अंत में रिलीज होगा। सुपरस्टार प्रभास अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में बने है।

आदिपुरुष मूवी रिलीज होने के बाद प्रभास का नाम कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ जोड़ा जा रहा था. तो कभी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) के साथ लिंकअप की खबरें सामने आईं। ऐसे में उनके फैंस प्रभास की शादी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि एक्टर की शादी को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रभास के घर जल्द ही सहनाई बजने वाली है. इसकी जानकारी एक्टर की आंटी ने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने कहा कि, ‘हमारे पास दुर्गम्मा का आशीर्वाद है. ईश्वर हम सभी का अच्छे से ख्याल रखेगा, प्रभास की शादी जरूर होगी और जल्द ही होगी। हम आप सभी (मीडिया) को शादी में आमंत्रित करेंगे और जश्न भी मनाएंगे’।

प्रभास के फैंस के लिए सबसे बड़ा खुशखबरी सामने आया है. जिसे फैंस सुन अपनी खुशियां रोक नहीं पाएंगे। एक्टर ने अपनी शादी को लेकर खुद ही खुलासा किया है. उन्होंने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया के सामने कबूल किया है कि वह जल्द ही शादी करने वाले है. और इतना ही नहीं प्रभास ने अपनी वेडिंग वेन्यू का भी जिक्र किए और बोले ‘मैं तिरुपति में शादी करूंगा।’

Related Articles

Back to top button