बिहार में इस बार छठ पूजा के बाद राज्य से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पूर्व मध्य रेलवे ने 8 नवंबर से 22 नवंबर तक कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 77 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को खासा आराम मिलेगा। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
446 स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का फैसला
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में बताया गया कि इस बार छठ पूजा के अवसर पर 446 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जबकि पिछले साल केवल 369 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।
8 नवंबर को इन स्टेशनों से रवाना होंगी 35 स्पेशल ट्रेनें
ये स्पेशल ट्रेनें 8 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक चलेंगी। 8 नवंबर को बिहार के प्रमुख स्टेशनों जैसे बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर आदि से 35 ट्रेनें विभिन्न गंतव्यों के लिए रवाना होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। साथ ही, ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्टेशनों पर लगातार अनाउंसमेंट भी किए जाएंगे।