GorakhnathTempleAttack: ATS मुर्तज़ा अब्बासी की खंगाल रही हिस्ट्री, ISIS से संबंध होने की आशंका…

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी को मुर्तज़ा अब्बासी को आज ATS की टीम लखनऊ लेकर पहुचेंगी। बता दें, मुर्तज़ा अब्बासी अभी रिमांड पर है। ATS हैडक्वाटर में मुर्तज़ा से पूछताछ करेगी। केस ट्रांसफर के बाद ATS ने केस डायरी के साथ मुर्तज़ा के पास से बरामद दस्तावेज़ भी कब्जे में लिए है।

UP ATS ने आरोपी मुर्तज़ा की कुंडली खंगाली, मुर्तज़ा के मुम्बई की कुंडली भी ATS ने खंगाली है। उसके आधार कार्ड पर लिखा था मिलेनियम टावर नवी मुंबई का पता , 2013 में ही बिक गया था।

ATS यूपी में 5 ज़िलों में मुर्तज़ा के कनेक्शन को तलाश रही है। गोरखपुर सिविल लाइन स्थित आरोपी के घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है। मुर्तज़ा के कमरे को सील कर दिया गया है। बरामद लैपटॉप व मोबाइल से कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाईक और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े कई वीडियो क्लिप मिली। गोरखनाथ मंदिर का नक्शा, मजहबी किताबो सहित मुर्तजा के बैंक अकाउंट की डिटेल को लेकर ATS कर रही जांच। मुर्तजा से जुड़े कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही जांच टीम।

Related Articles

Back to top button