
आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने पूजा-अर्चना की। 10.30 सीएम मंदिर से एयरपोर्ट के लिए जाएंगे। गृहमंत्री के साथ एमपी कॉलेज सभा स्थल पहुंचेंगे। सीएम योगी के नामांकन के लिए प्रस्तावक तय। डॉ मंगलेश सीएम योगी के प्रस्तावक होंगे। विश्वनाथ, मयंकेश्वर पांडेय, सुरेंद्र अग्रवाल प्रस्तावक।

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचे है। वही, नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज से 3 दिवसीय गोरखपुर दौरा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन करेंगे।
सीएम कलेक्ट्रेट में सदर सीट से नामांकन करेंगे। इस दौरान नामांकन में अमित शाह, धर्मेंद प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी साथ रहेंगे। गोरखपुर में सीएम योगी बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे।
प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है। वही, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी पूरे दमखम से तैयारी में लगी है। सीएम योगी गोरखपुर में नामांकन के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 5 फरवरी को सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ घर-घर जाकर भी जनसंपर्क भी करेंगे।
इससे पहले मेरठ के सिवालखास में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी बोले,जो बेटियों के लिए खतरा बनकर मंडराते रहते थे, ऐसे लोगों के लिए मैनें भी खुली छूट दी थी ताकि वो गले में तख्ती डालकर थाने पर नजर आएं। सपा को थोड़ी भी शर्म नहीं बची है, इसीलिए उसने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपियों को फिर से अपना प्रत्याशी बना दिया। क्योंकि उनकी नियत में ही है कि कैसे भी करके वो सत्ता में आ जाए और फिर वही अपराधी जनता को परेशान करें।
पांच साल के अंदर जितने भी दंगाई थे चुन-चुन कर सबसे हिसाब लिया गया है। क्योंकि आम नागरिक की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जा सकता है।