Gorakhpur : शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट

गोरखपुर। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है।

शाहपुर पुलिस ने गैंग लीडर रविन्द्र, उसकी सहयोगी दिव्या और गौरव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह गिरोह नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ अर्जित करता था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गैंग योजनाबद्ध तरीके से लोगों को झांसे में लेकर उनसे बड़ी रकम ऐंठ लेता था। अब तक इनके खिलाफ लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

एसएचओ शाहपुर नीरज राय ने बताया कि तीनों अभियुक्त लगातार संगठित तरीके से धोखाधड़ी की वारदातों में लिप्त थे। ऐसे में इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की गई है ताकि भविष्य में ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संपत्तियों की भी जांच कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button