कितने लोग हैं, जो रवि किशन के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं…? योगी का जनता से बड़ा सवाल 

उन्होंने कहा, गुरु गोरखनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में भाजपा की विजय तो पहले से ही सुनिश्चित है। लेकिन एक जून को यहां की जनता नया रिकॉर्ड बनाने के लिए मतदान करेगी।

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। आज यानी रविवार को सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर थे। इस बीच उन्होंने जनता से बड़ा सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा ऐसे कितने लोग हैं जो रवि किशन के साथ काम करना चाहते हैं। जिसमें आप नायक हों और वो खलनायाक।

उन्होंने कहा, गुरु गोरखनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में भाजपा की विजय तो पहले से ही सुनिश्चित है। लेकिन एक जून को यहां की जनता नया रिकॉर्ड बनाने के लिए मतदान करेगी। 4 जून को आने वाला परिणाम ऐतिहासिक होगा, क्योंकि देश की जनता-जनार्दन तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जा रही है।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ये सब राम विरोधी हैं। लेकिन अब जनता का कहना है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। एक तरफ अयोध्या में रामलला विद्यमान हुए तो दूसरी तरफ हमने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया। 

Related Articles

Back to top button