
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी रामगढ़ ताल क्षेत्र में स्थित जीडीए कॉर्पोरेट पार्क पहुंचे। जहां राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया और इस दौरान UPRTOU के छात्रों को संबोधित भी किया।
UPRTOU के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आज उत्तर प्रदेश में पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्य हो रहे हैं। जिसका नतीजा है कि यूपी देश में अलग पहचान बना रहा है। सीएम योगी ने कहा UPRTOU के नए भवन का शिलान्यास हुआ, इसके लिए यूनिवर्सिटी परिवार को बधाई, नए सेंटर के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई। कोरोना काल में विकास कार्य नहीं हो सके, पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्य हो रहे हैं, आज यूपी देश में अलग पहचान बना रहा है।
बता दें, सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। इससे पहले सीएम योगी लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर से संतकबीर नगर जिले के मगहर पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। और अफसरों को सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों को लेकर दिशानिर्देश भी दिए। बता दें, 5 जून राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मगहर में पर्यटन की दृष्टिकोण से पूर्ण कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और सभा होनी है।