
GORAKHPUR. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित किया। अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यूपी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ पर्यावरणीय दायित्व नहीं बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने का अभियान है। उन्होंने बताया कि 2025 के महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से बड़ी संख्या में पौधे एक ही दिन में लगाए जा रहे हैं।
अब यूपी की नई पहचान बनी है
सीएम योगी ने कहा आज उत्तर प्रदेश के नाम से एक नई चमक मिलती है। कभी प्रदेश को अपराध, अराजकता और जंगलराज के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज पर्यावरण, कानून-व्यवस्था और विकास के मॉडल के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के नौजवानों को अब पहचान के संकट से नहीं जूझना पड़ता। पहले यूपी के युवाओं को उनके राज्य के नाम पर उपेक्षित किया जाता था, लेकिन अब वे गर्व से कहते हैं कि वे उत्तर प्रदेश से हैं।”
वन माफिया पर सख्त रुख
सीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि तब जंगलों की कटाई खुलेआम होती थी। पहले प्रदेश में वन माफियाओं का बोलबाला था। ये माफिया गरीबों की जमीनें कब्जाते थे, जंगल काटते थे। हमने इन पर नकेल कसी और वन क्षेत्र को तेजी से बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर वृक्षारोपण के चलते अब यूपी कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
JPNIC पर बोले योगी – बिना जानकारी चलाते थे योजना
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए JPNIC (जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) का मुद्दा उठाया।JPNIC में जिनका कोई योगदान नहीं था, उन्होंने सिर्फ नाम की राजनीति की। अब हमने उस स्थान को जनसेवा और जनजागरण का केंद्र बनाया है। यह बयान सीधे तौर पर अखिलेश यादव पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने पहले JPNIC को लेकर सरकार पर आरोप लगाए थे।
LED से रोशन हुए शहर
सीएम योगी ने कहा कि हमने न सिर्फ गांवों को सड़कों से जोड़ा, बल्कि शहरों को आधुनिक बनाया। आज प्रदेश के नगर निकायों में लाखों एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिससे बिजली की बचत हो रही है और शहर रोशन हो रहे हैं।
हर नागरिक को जोड़ना है पर्यावरण से
सीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य हर नागरिक को पर्यावरण और हरियाली से जोड़ने का है। उन्होंने 27 विभागों को एकसाथ मिलकर पौधारोपण करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य की पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।









