दिवाली की देर रात गोरखपुर फलमंडी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 19 दुकानों में रखी लाखों रूपये की फल और सब्जियां खाक हो गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग किन कारणों से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना से गुस्सायें कारोबारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर आज सुबह 8.30 बजे गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात अचानक 12.30 बजे फलमंडी में आग लग गई।
मंडी में आग की लपटों को देख वहां मौजूद चौकीदार ने तुरंत 112 पर फोन कर आग की सूचना दी साथ ही चौकीदार ने दुकानदारों को भी फोन कर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आग लगने कारण की जांच चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा, प्रशासन द्वारा व्यापारियों से जानकारी लेकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।