उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पति ने अपनी पत्नी की हथौड़ा से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा कि पति अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। ऐसे में शनिवार को उसने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना के बाद हत्यारे ने खुद पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों की 5 साल की बेटी
दरअसल, पूरा मामला गोरखपुर जिले के बेलघाट इलाके के शंकरपुर गांव की है। यहां नकुल गुप्ता नाम के शख्स की साल 2016 में बांसगांव की सोनी नाम की युवती के साथ शादी हुई थी। दोनों की 5 साल की बेटी भी है। वहीं शादी के बाद से ही पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पति को लगता था कि उसकी पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध है। इस वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद भी होता रहता था।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
एक दिन पति जब काम से वापस लौटा तो पत्नी फोन कॉल पर थी। जिसकी वजह से नकुल गुस्सा गया और दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। इसी बीच दोनों के बीच मारपीट भी होने लगी। ऐसे में पति ने पास रखे हथौड़े को उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा, जिसकी वजह से पत्नी की तत्काल मौत हो गई। इसके बाद पति शव के पास बैठकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हथौड़े को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार के मुताबिक, पति अपने पत्नी की चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से दोनों के बीच मारपीट हुई और पति ने हथौड़े से मार दिया। फिलहाल, मामले में मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।