गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, CM योगी ने आजमगढ़ से दिया आत्मनिर्भर यूपी का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब “एक्सप्रेस-वे प्रदेश” बनता जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी को पटना तक बढ़ाया जाएगा, जिससे पूरे पूर्वी भारत को लाभ होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के फूलपुर में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम ने उत्तर प्रदेश के बदलते चेहरे और विकास की गति पर कई बड़ी घोषणाएं कीं।

अब पहचान का संकट नहीं, आजमगढ़ बना विकास का केंद्र: CM योगी

सीएम योगी ने कहा, “आजमगढ़ का नाम सुनते ही पहले लोग घबरा जाते थे। लेकिन अब आजमगढ़ पहचान का मोहताज नहीं, बल्कि विकास का प्रतीक बन चुका है।” उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में आजमगढ़ की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है

“एक्सप्रेस-वे प्रदेश” बनता उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब “एक्सप्रेस-वे प्रदेश” बनता जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी को पटना तक बढ़ाया जाएगा, जिससे पूरे पूर्वी भारत को लाभ होगा।

रोजगार, सुरक्षा और विरासत संरक्षण का वादा

सीएम योगी ने मंच से कहा कि, “अब किसी को नौकरी के लिए सिफारिश नहीं करनी पड़ती। बिना भेदभाव के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं।”
साथ ही उन्होंने बेटी और व्यापारी वर्ग की सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि, “हमारी सरकार सबकी सुरक्षा की गारंटी देती है।”

‘D कंपनी’ से जोड़े विपक्ष पर गंभीर आरोप

सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “वो लोग D कंपनी और अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ करते थे। अब वही लोग प्रदेश को जाति और क्षेत्रवाद में बांटना चाहते हैं।” उन्होंने जनता से “ऐसे लोगों से सावधान” रहने की अपील की।

राम और कृष्ण की परंपरा को आगे बढ़ा रहा यूपी: योगी

मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन में चल रहे विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि, “हम उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोकर आगे बढ़ा रहे हैं। यूपी को समृद्ध बनने से अब कोई नहीं रोक सकता।”

‘आजमगढ़ अब अदम्य साहस का गढ़ है’

सीएम योगी ने अपने भाषण का समापन इन शब्दों के साथ किया – “आजमगढ़ अब डर या पिछड़ेपन का नहीं, बल्कि अदम्य साहस और विकास का गढ़ बन चुका है।”

Related Articles

Back to top button