गोरखपुर मंदिर हमला: Whatsapp चैट से सामने आया मुर्तजा का सीरिया कनेक्शन, एटीएस और एसटीएफ संदिग्ध की जांच में जुटी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गोरक्षनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले में गिरफ्तार अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ATS की रिमांड के दौरान मुर्तजा से पूछताछ जारी जिसमें कई बड़े खुलास हुए है। आरोपी मुर्तजा के मोबाइल से कई संदिग्ध नम्बर की बरामदगी हुई है।

मोबाइल की कॉल डिटेल से कई संदिग्धो के नाम सामने आए है। नंबरों के आधार पर 40 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। ATS ने 40 से ज्यादा संदिग्धों की लिस्ट तैयार की है। 7 जिलों से 12 लोग हिरासत में, जिनसे पूछताछ जारी है।

मुर्तजा अब्बासी के बैंक अकाउंट से भी कई बड़े खुलासे हुए है। खातों से ISIS आतंकियों को रकम ट्रांसफर की गई है। नेपाल के बैंकों से सीरिया के खातों में रकम भेजी गई है।

वही, मुर्तजा के दोस्त अब्दुल रहमान को ATS ने हिरासत में लिया है। सहारनपुर से अब्दुल रहमान को उठाया गया है। घटना के दिन दोनो के बीच संबी बातचीत हुई थी। दोनों के बीच रोजाना कई बार बात होती थी। दोनों ने एक साथ नेपाल की यात्रा भी की थी। देर रात सीरिया में किसी से बातचीत करते थे। सीरिया में किसी से कॉन्फ्रेंस पर बात होती थी। अब्दुल रहमान से एटीएस पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button