
Desk: उत्तराखंड अधिनस्त सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आखिरकार शासन की नींद टूट गई है. इस मामले मे तमाम प्रकार की जगहंसाई के बाद से अरेस्ट दो अपर निजी सचिव निलंबित कर दिये गए हैं. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूडी नें आदेश जारी करते हुए दो अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह व गौरव चौहान को निलंबित कर दिया है. सरकार से ये सवाल खड़ा किए जा रहे थे कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके ये अधिकारी आखिर निलंबित क्यों नही किए जा रहें हैं. आज दोपहर बाद सचिवालय से दोनो गिरफ्तार निजी सचिवों को निलंबन का आदेश जारी हुआ है.
देहरादून
— भारत समाचार (@bstvlive) August 23, 2022UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी खबर
मामले में आखिरकार शासन की भी नींद टूटी
मामले में अरेस्ट 2 अपर निजी सचिव निलंबित
तमाम जगहंसाई के बाद निलंबित का आदेश#Dehradun pic.twitter.com/y9TfgfwW0k
दरअसल यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलें में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में इन दोनों निजी सचिव की संलिप्तता पाई गई थी जिसके बाद से इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन जेल जाने के बाद भी इनको निलंबित नही किया गया था. जब ये खबर मीडिया में चली उसके बाद से ये कार्रवाई हुई है.
आपको बता दें कि इस पेपर लीक मामलें में एसटीएफ की छापेमारी लगातार चल रही है. अभी तक इस मामलें में कुल 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आज इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. पर लीक मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई अरविंद पाण्डेय को गिरफ्तार हुए हैं. जेई अरविंद पाण्डेय को उत्तरकाशी के बड़कोट से गिरफ्तार किया गया है.