
Delhi: पिछले सोमवार से फ्लाइट रद्द का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं अब सरकार फ्लाइट उड़ानों के रद्द होने पर कड़ा एक्शन लेने वाली है।
बता दे कि सरकार इंडिगो एयरलाइंस के पर कुतरने की तैयारी में है। इससे एयरलाइंस को 10 फीसदी फ्लाइट्स गवानी पड़ सकती।
लगातार फ्लाइटों के रद्द से परेशान यात्रियों ने सरकार से अपील की और फ्लाइट की समस्या को लेकर जानकारी दी। जिस पर सरकार इंडिगो पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। कुछ दिनों में 5,500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल को लेकर इंडिगो की 110 डेली फ्लाइट्स कम हो सकती है
आपको बता दे रिपोर्ट के मुताबिक 10 फीसदी फ्लाइट्स किसी दूसरे एयरलाइंस को दी जा सकती है।इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का सिलसिला आठवें दिन लगातार चल रहा है।
कुछ दिनों में 5,500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। बेंगलुरु से 120, चेन्नई और हैदराबाद से 40 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। हैदराबाद से 58 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि हैदराबाद से 40 जाने वाली और 18 आने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।








