शिक्षा के नाम पर केवल दिखावा कर रही है सरकार, गरीब बच्चों की शिक्षा का बजट काटा : शिवपाल यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सरकार पर तीखा हमला बोला है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “शिक्षा के नाम पर आपका काम केवल दिखावा है, और जनता इसे अच्छी तरह समझ चुकी है।”

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों रुपये इवेंट्स और प्रचार पर खर्च करती है, जबकि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बजट में कटौती की जा रही है। उन्होंने सवाल किया, “आपको उर्दू से इतनी परेशानी क्यों है?” और संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हर भाषा का सम्मान करना चाहिए, जो हमारे संविधान में लिखा गया है।

शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, जो सरकार की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण है। उनका कहना था कि विपक्ष ही नहीं, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “8 साल से डबल इंजन की सरकार सिर्फ दावे कर रही है, लेकिन शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। ये विकास है या दिखावा?

Related Articles

Back to top button