लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में ‘One Nation, One Election’ को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। खबर है कि गुरुवार यानी 14 मार्च को भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस दौरान वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।
जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट में कुल 18,626 पृष्ठ हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उच्च स्तरीय समिति ने हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के साथ 191 दिनों तक लगातार काम करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। ऐसा माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के द्वारा वर्ष 2029 में एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में इस समिति को संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने की संभावनाओं को तलाशने के लिए बनाया गया था। जिसके अध्यक्ष देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।