
Govinda Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं। इस बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोविंदा के साथ अपने रिश्ते और प्यार को लेकर दिल छू लेने वाली बातें करती नजर आती हैं।
सुनीता ने क्या कहा?
ईट ट्रैवल रिपीट को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा कहती हैं “मेरे जैसा प्यार गोविंदा को कोई नहीं कर सकता। मुझे उनकी हर छोटी-बड़ी आदत पता है। कब उन्हें क्या चाहिए, कब वो खाना खाते हैं या कब उन्हें तकलीफ होती है, ये सब मुझे पता रहता है। मेरा प्यार ही सबसे अलग है।” उन्होंने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए अपनी सगाई की अंगूठी भी कैमरे पर दिखाई।
90s के गोविंदा की याद
सुनीता ने इंटरव्यू में गोविंदा के करियर को याद करते हुए कहा, “मुझे 90 का गोविंदा बहुत पसंद था। मैं चाहती हूं कि वही गोविंदा वापस लौट आएं।” वीडियो में वह हाथ जोड़कर कहती भी दिखीं “वापस आ जा गोविंदा।”
तलाक की अर्जी की चर्चा
वहीं, हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। बताया जा रहा है कि यह अर्जी 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आधार पर दी गई है। हालांकि, इस पर अभी तक गोविंदा और सुनीता की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।









