50 क्विंटल फूलों से राममंदिर की भव्य सजावट की जा रही…दीपावली पर अयोध्या का कोना-कोना जगमगाएगा

भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे.500 साल बाद भव्य महल में रामलला के विराजने के उल्लास में पूरी अयोध्या आज से तीन दिनों से जगमग रहेगी.

अयोध्या- दीपावली पर पूरे अयोध्या दीयों और रौशनी जगमग हो उठेगा.घाट से लेकर मंदिर के पास इलाके में भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. रामनगरी का हर घर और देश का कोना-कोना दीपावली पर भव्य दिखाई देगा. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली पर अयोध्या जगमगाई रहेगी.

खास बात ये है कि 50 क्विंटल फूलों से राममंदिर की सजावट हो रही है.आज से तीन दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होने जा रही है…त्रेतायुग जैसी अयोध्या की कल्पना रामनगरी में आकार लेती दिख रही है.अयोध्या उसी तरह से खुश है, जब लंका विजय कर 14 वर्ष बाद भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे.500 साल बाद भव्य महल में रामलला के विराजने के उल्लास में पूरी अयोध्या आज से तीन दिनों से जगमग रहेगी.

बालक राम की दीपावली का साक्षी बना पूरा भारत उमड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें कि छोटी दीपावली पर 25 लाख दीपों से राम की पैड़ी को आलोकित कर विश्व कीर्तिमान बनाने की पूरी तैयारी है.लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग व आतिशबाजी भी दीपोत्सव की भव्यता बढ़ाएगा.आयोजन आज से शुरू हो जाएंगे.

दीपोत्सव में जनता की भागीदारी उत्साह व उल्लास को कई गुना बढ़ा रही है.अयोध्या का भव्य श्रृंगार रामचरित मानस की पंक्ति अवधपुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा कै खानि को चरितार्थ करती नजर आ रही है.साकेत कॉलेज से रामकथा पार्क और सरयू घाटों से लेकर राम की पैड़ी की शोभा देखते बन रही है. राम मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बन गए हैं….

Related Articles

Back to top button