
ग्रेटर नोएडा के वैक्सीनेशन अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां महिला के ऑपरेशन के दौरान पेट में कपड़ा छोड़ने का मामला सामने आया। 14 नवंबर 2023 को महिला की डिलीवरी के बाद ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में आधा मीटर कपड़ा छोड़ दिया। इस लापरवाही के कारण महिला अब भविष्य में कभी माँ नहीं बन पाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं, और इस मामले में सीएमओ नरेंद्र कुमार सहित अस्पताल के 6 डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन डॉक्टरों में डॉक्टर अंजना अग्रवाल, डॉक्टर मनीष गोयल, स्वामी, डॉक्टर चंदन सोनी, और जांच अधिकारी डॉक्टर आशा किरन चौधरी शामिल हैं।
करीब डेढ़ साल बाद महिला को फिर से ऑपरेशन के दौरान आधा मीटर कपड़ा निकाला गया। कोर्ट के आदेश पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यह FIR दर्ज की गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी की पोल खुल गई है। यह मामला अस्पताल और डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।









