ग्रेटर नोएडाः घर में चल रही नकली दवा कंपनी का भंड़ाफोड़, मौके से 3 लोग गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा पुलिस और औषधि विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने बॉडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्टाइड की नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने घर में चल रही नकली दवा की कंपनी पर छापेमारी कर नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही मौके से भारी मात्रा में नकली दवा, अधबनी दवा, रॉ मटेरियल और दवा बनाने की मशीन, एक कार और स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी नकली दवा बनाकर जिम करने वाले युवाओं को सप्लाई करते थे साथ ही उनके दो साथी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए माल की लगभग 2 करोड रुपए कीमत बताई जा रही है। यह सभी विदेशी कंपनियों के नकली रैपर लगाकर दवाई को मार्केट में सप्लाई कर रहे थे।

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा पुलिस और औषधि विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेटर नोएडा पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने बॉडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्टाइड की नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने घर में चल रही नकली दवा की कंपनी पर छापेमारी कर नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही मौके से भारी मात्रा में नकली दवा, अधबनी दवा, रॉ मटेरियल और दवा बनाने की मशीन, एक कार और स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी नकली दवा बनाकर जिम करने वाले युवाओं को सप्लाई करते थे साथ ही उनके दो साथी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए माल की लगभग 2 करोड रुपए कीमत बताई जा रही है। यह सभी विदेशी कंपनियों के नकली रैपर लगाकर दवाई को मार्केट में सप्लाई कर रहे थे।

बादलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनों शातिर अनुज, बचन ओर प्रीतम है जोकि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। यह सभी लोग जिम करने वाले युवाओं को बॉडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सप्लीमेंट्री जैसे इंजेक्शन, टेबलेट, प्रोटीन पाउडर नकली तैयार कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी अनुज है जो कि पूर्व में कई फार्मेसी कंपनी में नौकरी कर चुका है और बीटेक किए हुए हैं लेकिन इसके बाद इसने विदेश में इस्तेमाल होने वाले स्ट्रॉयड अपने घर में फैक्ट्री लगाकर बनाना शुरू कर दिया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको हरियाणा में सप्लाई करने लगा।

पुलिस और औषिधि विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरोला गांव में स्थित एक मकान में दवाई बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर बादलपुर पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए घर पर तीन लोगों को नकली दवा बनाते और अन्य सामग्री के साथ पकड़ लिया। साथी मौके से इंजेक्शन और अन्य दवा बनाने और उनको पैक करने की मशीन ओर विदेशी कंपनी के नाम के रैपर भी बरामद किये है। यह सभी आरोपी विदेशी कंपनी के रैपर लगाकर नकली दवा वर्कर उनको मार्केट में सप्लाई कर मोटे पैसे कमा रहे थे जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है वही ड्रग्स विभाग की टीम ने सभी दवाओं के नमूने भरकर लैब को भेज दिए हैं रिपोर्ट आने पर अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV