
Uttar-Pradesh: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां आपसी विवाद मौत में बदल गया। पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि, जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि अनिल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बता दें कि, वारदात के वक्त दोनों पति-पत्नी घर में अकेले थे और घर का गेट अंदर से बंद था। जब यह घटना घटी, तो पड़ोसियों ने कुछ समय बाद घर में खामोशी देखी और पुलिस को सूचना दी।
वहीं पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है।









