Greater Noida News: हाईराइज सोसाइटी से कूदकर ट्रेनी डॉक्टर ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

नीचे गिरते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रेटर नोएडा– ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई…जहां थाना बिसरख क्षेत्र की गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसाइटी से चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। यहां 30 वर्षीय एक ट्रेनी डॉक्टर ने 22वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉक्टर ने अचानक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि डॉक्टर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button