अनंत राधिका के बाद बागपत की ये शादी चर्चा में, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

बागपत कोतवाली के मवीकलां गांव निवासी श्याम सिंह की बेटी प्रतिभा दिल्ली में नर्सिंग का कोर्स करने के बाद वहीं नौकरी कर रही है।

देश में शादी का मौसम चल रहा है। अनंत-राधिका की शादी में पूरा देश रंगा हुआ है। इसी बीच बागपत में एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल गाजियाबाद में दूध कारोबारी दूल्हा हेलीकॉप्टर में बारात लेकर गांव पहुंचा और नर्सिंग पढ़ी दुल्हन को लेकर बारात विदा हो गई। इस दौरान दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।            

बता दें कि बागपत कोतवाली के मवीकलां गांव निवासी श्याम सिंह की बेटी प्रतिभा दिल्ली में नर्सिंग का कोर्स करने के बाद वहीं नौकरी कर रही है। प्रतिभा का रिश्ता परिजनों ने गाजियाबाद के लोनी में इंद्रपुरी निवासी दूध व्यापारी वीरेंद्र पुत्र अमर सिंह के साथ तय किया। आज यानी रविवार को वीरेंद्र हेलीकॉप्टर से बारात लेकर मवीकलां गांव पहुंचा। परिजनों ने दुल्हन प्रतिभा की विदाई धूमधाम से की। दूल्हा वीरेंद्र अपनी पत्नी को उसकी ससुराल कार नहीं बल्कि हेलीकाप्टर में ले गया।

विदाई से कुछ समय पूर्व जब हेलीकाप्टर जनता इंटर कॉलेज के मैदान पर उतारा तो उसे देखने के लिए लोग पहुंचे। प्रतिभा की हेलीकाप्टर में ससुराल जाने के लिए विदाई देखने के किए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी है।इस दौरान काफी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।प्रधान दीपक कुमार का कहना है कि हेलीकॉप्टर से विदाई के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी।प्रधान ने बताया कि प्रतिभा भतीजी की बारात आई थी । हेलीकॉप्टर से बारात आई और उसी में दुल्हन की विदाई की गई।  

Related Articles

Back to top button