ठेलेवाले के यहां भी GST की छापेमारी, व्यापारियों ने टीम को धक्के मारकर भगाया

पूरे प्रदेश में इस समय स्टेट जीएसटी की भयंकर छापेमारी जारी है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में GST की छापेमारी की जा रही है। टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर बंपर छापे पड़ रहे हैं।

डेस्क: पूरे प्रदेश में इस समय स्टेट जीएसटी की भयंकर छापेमारी जारी है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में GST की छापेमारी की जा रही है। टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर बंपर छापे पड़ रहे हैं। छापेमारी से बौखलाए व्यापारी,बाजार, दुकानें बंद किए हुए हैं। जो लोग GST के दायरे में नहीं उनपर भी छापेमारी की जा रही है। स्टेट जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों में काफी आक्रोश है। छापेमारी वाली टीम पर अवैध वसूली का भी आरोप है। कानपुर देहात नें GST की टीम और व्यापारियों के बीच झड़प भी देखी गई है।

पूरा मामला कनपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली के कस्बा अकबरपुर का हैं, जहां छापेमारी को स्टेट GST की टीम और व्यापारियों में झड़प हुई है। GST टीम ने आज गरीब ठेलेवाले के यहां छापेमारी की थी। GST टीम के छापेमारी से व्यापारियों में आक्रोश बढ गया। टीम को अकबरपुर के व्यापारियों ने धक्के मारकर भगाया। व्यपारियों ने बिना निर्धारित मानक के छापेमारी का आरोप लगाया है।

इससे पहले कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली कस्बा इलाके में भी GST का छापा पड़ा। हाजी फैजान खान के राइस मिल पर GST का छापा। नगर पंचायत अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी हैं फैजान खान। राईस मिल समेत कई दुकानों पर भी GST ने छापा मारा। GST विभाग के छापेमारी से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के मामले में स्टेट जीएसटी का व्यापारियों पर शिकंजा शुरु है। टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में मिले इनपुट के आधार पर जीएसटी टीम अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। स्टेट जीएसटी के छापे से व्यापारियों में बौखलाहट देखी जा रही है। स्टेट जीएसटी आंख बंदकर छापे मार रहा है इस छापें में उन व्यपारियों पर भी छापेमारी की जा रही है जो जीएसटी के दायरे में नहीं है। जिस वजह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और बाजार तक बंद हो रखे हैं।

Related Articles

Back to top button