Gujarat: गेमिंग हादसे का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, अग्निकांड में बच्चों समेत 27 लोगों की चली गई जान

सूरत नगर निगम ने पांच गेमिंग जोन सील कर दिए हैं और 12 गेमिंग जोन की जांच चल रही है.

गुजरात के राजकोट में हुए हादसे के बाद पूरे राज्य में जांच का दौर चल रहा है.सूरत नगर निगम ने पांच गेमिंग जोन सील कर दिए हैं और 12 गेमिंग जोन की जांच चल रही है.

सूरत नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि “टोटल सूरत महानगर पालिका में 17 गेमिंग जोन है.इसमें से पांच गेमिंग जोन को कल ही सील कर दिया है और इसमें से 12 गेमिंग जोन की जांच के लिए सूरत नगर महापालिका ने चार टीम बनाई हैं”.

राजकोट में शनिवार शाम गेमिंग जोन में आग लग गई थी.इस हादसे में 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई. गुजरात हाई कोर्ट ने रविवार को इस हादसे का संज्ञान लिया और इसे “मानव निर्मित आपदा” करार दिया.हाईकोर्ट की बैंच ने कहा कि गेमिंग जोन में पेट्रोल, फाइबर और फाइबर ग्लास शीट जैसी जल्दी जलने वाले सामान थे. बैंच ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट के वकीलों को निर्देश दिया कि वे सोमवार को इस बात के दस्तावेज लेकर पेश हों कि किन कानूनों के तहत गेमिंग जोन को जारी रखा गया.

Related Articles

Back to top button